ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज खुलेगा मां का दरबार

नवगछिया में शारदीय नवरात्र का उत्साह जिले में चरम पर है। चारों ओर देवी के गीतों से शहर के माहौल गुंजायमान है। प्रतिमा व पंडाल का निर्माण भी अंतिम चरण में है। रविवार को सप्तमी तिथि को मां का पट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा।
शारदीय नवरात्र के तहत शनिवार को मां दुर्गा के छठे रूप की पूजा पूरे पुलिस जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से
की गई। पूजन में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रविवार को मां के दरबार का पट खुलेगा इसको लेकर सभी पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है। कई जगहों पर प्रतिमा को सजाने संवारने का काम पूरा कर लिया गया है।
नवगछिया बाजार, तेतरी, ध्रुवगंज, बिहपुर, भ्रमरपुर, साहु परवत्ता, गोपालपुर, इस्माईलपुर, नरायणपुर, नगरह एवं रंगरा इत्यादि जगहों पर  भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है। सिर्फ़ पुनामा प्रताप नगर में प्रतिमा का निर्माण नहीं हो रहा है, क्योंकि यहां प्रतिमा की जगह ज्योति के रुप में माता की पूजा होती है। पुजा के अंतिम दिन इसी ज्योति का विसर्जन भी ग्रामीणों द्वारा किया जाता है।