ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार BJP बोली, चुनाव जीते तो मोदी PM के दावेदार

नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी अधिकार रैली से ठीक पहले बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने कहा है कि अगर मोदी गुजरात चुनाव भारी बहुमत से जीतते हैं तो वो एनडीए के पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं। ठाकुर ने कहा कि भले ही नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर एनडीए के कुछ घटक दल नाराज हों, लेकिन अगर वो गुजरात का चुनाव
भारी मतों से जीतते हैं तो उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने सी पी ठाकुर के बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया है। तिवारी का कहना है कि ठाकुर ने अगर मोदी की तरफदारी की है तो इसमें कुछ गलत नहीं है।
बिहार BJP नेताओं की गुजरात में ‘नो एंट्री’
नरेंद्र मोदी ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में किसी भी बिहार के नेता को प्रचार में न बुलाने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रचार करने वाले बीजेपी के 39 नेताओं की लिस्ट जारी की थी, जिसमें कोई भी नेता बिहार का नहीं है। इस लिस्ट में मुस्लिम नेता भी नदारद दिखाई दे रहे हैं। चुनाव आयोग को पार्टी की ओर से सौंपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी ने न तो किसी मुस्लिम चेहरे का नाम दिया है और न ही बिहार के किसी नेता को ही शामिल किया है। बिहार बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद और राजीव प्रताप रूडी को भी इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की गठबंधन वाली सरकार है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और नीतीश कुमार के पक्ष में हमेशा बयान देने वाले सुशील कुमार मोदी का भी इस लिस्ट में नाम नहीं है।