ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राघोपुर में प्रारंभ हुआ कटाव निरोधी कार्य

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अन्तर्गत राघोपुर गांव के समीप अचानक बाधित हुआ गंगा का कटाव निरोधी कार्य शुक्रवार को जिला पदाधिकारी भागलपुर के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया सुशील कुमार के प्रयास से पुलिस की सुरक्षा के तहत चालू कराया गया। जहां इस मौके पर जल संशाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता गिरिजानंद सिंह के अलावा सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता भी मौजूद थे।
कार्य स्थल पर कार्य प्रारंभ कराकर लौटने के बाद नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस की पूरी सुरक्षा के बीच राघोपुर के कटाव स्थल पर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। इस दौरान शुक्रवार को परक्यूपाईन, हाथीपांव तथा एनसी इत्यादि कटाव स्थल पर डाला गया।
बताते चलें कि गंगा के इस कटाव स्थल पर कटाव निरोधी कार्य जारी था। जहां ५ सितम्बर को स्थानीय जिला पार्षद विजय मंडल द्वारा जल संशाधन विभाग के अभियंताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज करने तथा एक अभियंता पर थप्पड चलाने और एक अभियंता को धमकी देने के पश्चात कटाव निरोधी कार्य बाधित हो गया था। जिसकी एक प्राथमिकि परवत्ता थाना में दर्ज भी की गयी है।
इस घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव बढ गया था। एक ओर जहां अभियंता किसी भी सुरत में कार्य कराने को तैयार नहीं होने के लिये कटिबद्ध हो गये थे. वहीं दूसरी ओर गंगा के कटाव के भय से राघोपुर गांव के सारे ग्रामीण भयभीत हो दहशत में आने लगे थे. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी भागलपुर प्रेम सिंह मीणा ने काफी सूझबूझ से काम लेते हुए पुलिस की सहायता से पूर्ण सुरक्षा के बीच कार्य चालू कराया.