ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts



भागलपुर जिला के विक्रमशिला को बौद्ध सर्किट में शामिल कर लिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को लोकसभा में केंद्र सरकार ने दी है। सरकार ने भरोसा दिया है कि 11 क्षेत्रों के बौद्ध सर्किट के विकास में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।


जिसकी जानकारी भागलपुर के सांसद शाहनवाज हुसैन ने देते हुए कहा, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने राज्यों के सहयोग से 12वीं योजना अवधि में एकीकृत विकास के लिए बौद्ध परिपथों की सूची बनाई है। इसमें बिहार के बोधगया, नालंदा, राजगीर, पटना, वैशाली समेत विक्रमशिला को शामिल किया गया है। साथ ही इस परिपथ में उत्तर प्रदेश के सारनाथ, कुशीनगर, कपिलवस्तु, संकिसा और पिपरवाह को भी विक्रमशिला बौद्ध सर्किट में शामिल शामिल किया गया है। शाहनवाज ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय ने राज्यों के सहयोग से 12वीं योजना अवधि में बौद्ध परिपथों समेत आध्यात्म पर्यटन परिपथों की पहचान के लिए राष्ट्रीय स्तर के कंसलटेंट की नियुक्ति की है। पर्यटन अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा के लिए निगरानी समितियों की स्थापना भी की गई है।