ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोटर साइकिल पर ढोये गए मध्याह्न भोजन योजना के चावल

बिहार के कटिहार जिला में मध्याह्न भोजन योजना में जमकर गड़बड़ी का खेल खेला गया है। यहां मोटर साइकिल पर मध्याह्न भोजन योजना के चावल ढोये गए हैं। मामला पकड़ में आने पर ऐसे फर्जीवाड़े मे संलिप्त 15 संवदेकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। संवदकों के द्वारा उपलब्ध कराए गये शपथ पत्र में अंकित वाहनों के नंबर की जब जांच करायी गयी तब यह मामला सामने आया है। बताया जाता है कि यह सब गोरखधंधा लंबे समय से जारी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्याह्न भोजन योजना के तहत निविदा के आधार पर चयनित संवेदकों द्वारा वाहन उपलब्ध कराने में फर्जीवाड़े का खेल खेला गया है। शपथ पत्र पर गलत सूचना देकर इनलोगों द्वारा न सिर्फ प्रशासन की आंख में धूल झोंका बल्कि इस गलत सूचना के आधार पर सरकारी राशि की भी लूटखसोट की गई।
अब मध्याह्न भोजन के जिला प्रभारी नीरज नारायण पांडेय ने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ सहायक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसके तहत 15 संवेदकों को आरोपी बनाया गया है। एमडीएम प्रभारी श्री पांडेय ने सहायक थाने को उपलब्ध कराए गए आवेदन में बताया है कि मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत चावल का उठाव व वितरण करने के लिए विभागीय निर्देशानुसार संवेदकों का चयन निविदा के माध्यम से किया गया था। निविदा की शर्तो के अनुसार संवेदकों द्वारा चावल उठाव कर वितरण करने के लिए उपलब्ध कराए गये वाहनों के संबंध में एकरारनामा भी किया। इस हेतु उपलब्ध कराए गये शपथ पत्र उल्लेखित वाहनों का जब सत्यापन जिला परिवहन पदाधिकारी से कराया गया तो हैरतअंगेज मामले सामने आए। जांच में प्राय: सभी प्रखंडों में संवेदकों द्वारा प्रयुक्त वाहनों में फर्जीवाड़ा सामने आया है। शपथ पत्र में ट्रैक्टर का जिक्र किया गया, लेकिन जब इन नंबरों की जांच करायी गयी तो ये मोटरसाइकिल के नंबर निकले। ऐसे दर्जनों मामले प्रकाश में आए हैं। जांच में पाया गया कि संवेदकों ने एकरारनामा में तो चावल ढोने के लिए माल वाहक वाहनों का जिक्र किया, लेकिन उनके नंबरों की जांच में कुछ ओर ही सामने आया। इस मामले को लेकर 15 प्रखंडों में कार्यरत 15 संवेदकों के खिलाफ शपथ पत्र में गलत सूचना देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नगर थाना कांड संख्या 625/12 के तहत भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज इस प्राथमिकी में जिन 15 संवेदकों को फर्जीवाड़े का आरोपी बनाया गया है। इन संवेदकों में हफलागंज की संगीता देवी, आफिसर्स कालोनी कटिहार के मनोज कुमार सिन्हा, ड्राइवर टोला कटिहार के मो। रजाउल खां, कुम्हड़ी कदवा के रंजीत कुमार, बासा गांव आजमनगर के नूर सवा व अब्दुल रहमान, पटेल चौक कटिहार के ज्योतिष लाल साह, ओटीपाड़ा कटिहार के दीपक कुमार, सुजापुर बरारी के भवेश कुमार पोद्दार, हफलागंज के संजय कुमार, ललियाही की रेणु देवी, ग्रीन शॉप पाड़ा के भरत पासवान, हफलागंज के अशोक साह, महादेवपुर प्राणपुर के विनोद कुमार गुप्ता, कोशी कॉलोनी कटिहार के अजय कुमार पासवान शामिल हैं। पुलिस अब इन सभी के खिलाफ जांच में जुटी है। जांच में और भी खुलासे सामने आने की उम्मीद है। उधर इस मामले के सामने आने से जिले में मध्याह्न भोजन योजना के गोरखधंधे का भंडाफोड़ ही हुआ है।