ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अज्ञात गर्भवती युवती के शव की पहचान दो माह बाद भी नहीं



नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूरब आउटर सिग्नल से आगे तथा नवगछिया थाना, जेल और कोर्ट से सटे दो माह पूर्व मिली अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है। जिसके पोस्टमार्टम में पता चला था कि युवती चार माह की गर्भवती थी। जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी।


इसके शिनाख्त के लिए नवगछिया पुलिस एक बार फिर सक्रिय हुई है। घटना के दो माह बाद पुलिस ने फोटोयुक्त इश्तेहार छपवाया है। इसे सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाया जायेगा। इसके लिये फोटोयुक्त इश्तेहार बनवा कर सार्वजनिक एवं महत्वपूर्ण स्थलों तथा ट्रेनों में चिपकाने का आदेश पुर्व एसपी जयंत कांत ने न‌वगछिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दिया था। लेकिन इस आदेश पर कोई अमल नहीं किया जा सका। जिस प‌र अब अमल करने की बात सोची जा रही है।


ज्ञात हो कि आउटर सिग्नल के पास जख बाबा स्थान के पास दो माह पहले एक अज्ञात गर्भवती युवती का शव मिला था। शव और उसके कपडे देख कर उसके संभ्रांत परिवार से होने का अंदाज लगाया जा रहा था। घटना के बाद से तरह-तरह के चर्चा के बीच पुलिस ने भी कई दावे किये थे, पर शव की पहचान नहीं हुई थी। पुन: दो माह बाद नवगछिया थानाध्यक्ष ने उसके तसवीर के साथ इश्तहार छपवाया है। पुलिस को आशा है कि इस कदम से शिनाख्त का रास्ता बनेगा। पोस्टमार्टम में पता चला था कि युवती चार माह की गर्भवती थी। नवगछिया पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव को तीन दिन तक थाने में भी रखा था, लेकिन इस दौरान किसी ने भी शव की पहचान नहीं की।


यह भी माना जा रहा है कि यह मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है। ऐसे इस घटना के बाद लगातार हुई कई घटनाओं ने इस बात पर बल दिया कि यह इलाका हत्यारों का सेफ जोन है और बाहर से लाकर भी यहां हत्या कर अपराधी भाग जाते हैं ।