मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की जांच के लिए जिला स्तर से 11 टीम का गठन किया गया है। यह टीम बुधवार को 11 प्रखंडों के एक-एक पंचायत में दोनों योजनाओं की बारीकी से जांच करेगी और सामाजिक अंकेक्षण भी किया जायेगा।
डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह ने बताया कि एक वरीय उपसमाहर्ता व एक कार्यपालक अभियंता या सहायक अभियंता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। योजनाओं की जांच के अलावा टीम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण का भी कार्य करेगी। इसमें लाभुकों व मजदूरों के साथ बैठक की जायेगी। बैठक में मजदूर व लाभुक अपनी हर तरह की समस्याओं से टीम को अवगत करायेंगे और टीम द्वारा उनका निवारण भी किया जायेगा। बाद में टीम अपनी जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपेगी।
उन्होंने बताया कि पहले यह जांच एक प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित की जाती थी, लेकिन अब नये निर्देश के अनुसार एक साथ सभी प्रखंडों के एक-एक पंचायत में रोटेशन वाइज हर बुधवार को जांच करानी है। इस जांच में वैसे प्रखंडों को छोड़ा गया है जहां पहले जांच हो चुकी है। डीआरडीए निदेशक ने कहा कि यह जांच व सामाजिक अंकेक्षण का कार्य निरंतर जारी रहेगा।