ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चालीस शहरों में मोबाइल टॉवरों को बंद करने की घोषणा

टेलीकॉम मोबाइल ऑपरेशन एसोसिएशन ने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में चालीस शहरों में स्कूलों पर लगे मोबाइल टॉवरों को 10सितम्बर 2012की रात नौ बजे से बंद करने की घोषणा की है।
एसोसिएशन के प्रतिनिधि सुधीपों चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य के चालीस शहरों में स्कूलों पर लगे मोबाइल कम्पनियों के करीब 199 टॉवर की बिजली आज रात नौ बजे बंद कर दी जाएगी।
बिजली बंद करने की वजह से इन टॉवरों से मोबाइल सेवा का उपयोग करने वाले करीब चौतीस लाख मोबाइल फोन एवं इंटरनेट उपभोक्ताओं को सेवाएं नहीं मिल पायेगी।
गौरतलब है कि राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालन में मोबाइल फोन कम्पनियों को पंद्रह दिन में अस्पताल, स्कूल और जेल पर लगे मोबाइल टॉवर हटाने के निर्देश दिये थे।
धारीवाल ने निर्देशों का पालन नहीं करने वाली मोबाइल फोन सेवा प्रदात्ता कम्पनियों के टॉवर हटाकर उनसे खर्च वसूल करने की चेतावनी दी थी।