भागलपुर में बिना लाइसेंस के फर्जी स्टांप बेचने के आरोप में शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दो स्टांप वेंडरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अब प्रशासन इस धंधे में लिप्त असली रैकेट तक पहुंचने की तैयारी कर रहा है। रैकेट को अपने कब्जे में करने के लिए गोपनीय कार्रवाई चल रही है।
वरीय उप समाहर्ता सह विधि शाखा के प्रभारी खुर्शीद अकरम के अनुसार जांच टीम के सदस्य भूमि सुधार उप समाहर्ता राशिद हुसैन और वरीय उप समाहर्ता शशिशंकर ने कोर्ट परिसर में अवैध रूप से फर्जी स्टांप बेचने के आरोप में बंटी राय और मंटू झा को पकड़ा है। दोनों के गुमटियों से नन जुडिशियल और जुडिशियल स्टांप भी बरामद किए गए हैं। बरामद सामग्रियों की इंवेट्री बनाई जा रही है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि क्रांतिकारी अधिवक्ता संघ के संदीप झा, अरूणाभ शेखर व राजीव कुमार झा ने डीएम से शिकायत की थी कि गुमटियों में फर्जी तरीके से फर्जी स्टांप बेचा जा रहा है। इस शिकायत पर जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने सदर एसडीओ सुनील कुमार, वरीय उप समाहर्ता अविनाश कुमार, संजीव कुमार, रवीन्द्र कुमार, खुर्शीद अकरम, डीसीएलआर राशिद हुसैन, नीतू सिंह, शशिशंकर की टीम गठित की थी। टीम ने शुक्रवार की सुबह गुमटियों में औचक कार्रवाई की और दो को पकड़ा। जो पकड़े गए हैं उनके द्वारा बिना लाइसेंस के फर्जी स्टांप बेचा जा रहा था। इस कार्रवाई से अवैध स्टांप बेचने वालों में हड़कंप है।