कौन बनेगा करोड़पति में करोड़पति तो नहीं बनी पर अरबपति बनकर लौटी हूं। सदी के महानायक अमिताभ से मुलाकात और बातचीत ही अनमोल है। सिद्धि विनायक के दर्शन से लेकर करोड़पति के लिए शूटिंग के दरम्यान वहां गुजरा हर पल यादों में रहेगा। इस शो ने मुझे भागलपुर और बिहार की बेटी बना दिया। यह सम्मान अरबों में कोई नहीं पा सकता।
शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में अपना एपीसोड देखने के बाद भागलपुर व बिहार का नाम चमकाने वाली अंशुप्रभा ने ये कहा । अंशु भविष्य की योजना के संदर्भ में कहती है कि समाजसेवा या अभिनय के क्षेत्र में जाना चाहती हूं। प्रिंट मीडिया में विज्ञापन के लिए चार आफर आए हैं, पर वह इलेक्टानिक मीडिया में जाना चाहती है। सीरियल में मौका मिले तो वह एक्टिंग में भी अपनी प्रतिभा दिखाएगी। वैसे, उसकी प्रमुख इच्छा समाजसेवा की है। अगर यूनिसेफ जैसी संस्था से ऑफर मिले तो वह जुड़ना चाहेगी।