ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गंगा के जलस्तर में वृद्धि, डीपीएस विद्यालय बंद

भागलपुर में गंगा खतरे के निशान से मात्र 23 सेटीमीटर नीचे रह गयी है।  गंगा के जलस्तर में इस प्रकार लगातार हो रही वृद्धि से जिले के सबौर, नाथनगर, पीरपैंती, कहलगांव, खरीक, नवगछिया सहित अन्य तटीय इलाकों पर बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है। दियारा क्षेत्रों में बसे लोगों का जीवन बेहाल होता जा रहा है। पीडि़त लोग अपने बाल-बच्चों एवं मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक राहत कार्य के लिए विशेष पहल नहीं की जा रही है। पानी की बदबू व शुद्ध पेयजल के अभाव में लोगों का जीवन संकट में है। जानकारी के अनुसार दिल्ली पब्लिक स्कूल में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से विद्यालय प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर विद्यालय का पठन-पाठन बंद कर दिया है।