नवगछिया पुलिस जिला अन्तर्गत कई जगहों पर चल रहे कटाव निरोधी कार्यों के स्थल पर किसी भी असमाजिक तत्व के पहुंचने या कार्य में बाधा डालने पर त्वरित कार्रवाई हो। यह आदेश नवगछिया के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को आयोजित जिला अपराध नियंत्रण बैठक के दौरान संबंधित थानाध्यक्षों को दिया । साथ ही सभी थानाध्यक्षों को लंबित मामलों का जल्द निष्पादन का आदेश दिया है। इसके साथ साथ वारंट, कुर्की और जब्ती के मामलों का भी जल्द निष्पादन का आदेश जारी किया।
जिला अपराध नियंत्रण की इस बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि वाहन चेकिंग अभियान भी शांति पूर्वक चलाया जाय। गोपालपुर और परवत्ता थाना को एक एक सेक्सन अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया गया। बैठक में सभी थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक तथा कई विभागीय लोग मौजूद् थे।