
हालांकि मंत्रालय इस बात से चिंतित है कि यदि तेल कंपनियों को शुक्रवार या शनिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़ाने की इजाजत दी जाती है तो इसका अनेक राजनीतिक दल विरोध करेंगे और ऐसे में मंत्रिमंडल के लिए डीजल, रसाईं गैस और मिट्टी के तेल के दाम बढाने का फैसला करना कठिन हो जाएगा। माना जाता है कि डीजल और रसोई गैस आदि के दाम बढाना और भी अलोकप्रिय होगा। मंत्रिमंडल इन पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढाने पर अगले सप्ताह विचार कर सकता है।