
जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सूर्यदेव कुमार पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) भागलपुर श्री देवेन्द्र कुमार झा ने की। अपने संबोधन में पदाधिकारी द्वय ने जिला में चलाये जा रहे साक्षरता कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार भागलपुर जिले की साक्षरता दर 64 प्रतिशत है जिसे भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 80 प्रतिशत को प्राप्त किया जाना है। इस दिशा में किये जा रहे प्रयास में प्रेरकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसके लिए प्रेरक अपने जिला सचिव श्री अरविंद कुमार एवं एसआरजी श्री शैलेन्द्र कुमार घोष के मार्ग दर्शन में उत्तरोत्तर प्रयत्नशील है।
मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीके झा ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिह्न देकर किया एवं विद्यालय के छात्राओं को साक्षरता कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय में समन्वयक आधारित साक्षरता मेला का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने लगभग 200 असाक्षरों को 2 घंटे में हस्ताक्षर करना सिखाकर साक्षर बना दिया। जिसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। केआरपी श्री कैलाश चौधरी, टेशु कुमारी, सुवाला झा, अमर नाथ मिश्रा, उर्मिला मिश्रा एवं शंकर पासवान ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दी। श्री अजय कुमार दुबे एवं उनके साथी कलाकार श्र्वेता सिन्हा एवं संजय ने अपने गीत संगीत के माध्यम से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों एम एम आलम, बीसी झा डॉ. उमाशंकर, ए.के सक्सेना श्री अनिल ठाकुर श्री ए के सिंह, श्री उमेश कुमार, एनआर ओझा, श्री राघव मोहन झा, श्री मति बंदना कुमारी, सुश्री शिखा, श्री मति रेणु कुमारी सहित अन्य समस्त कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।