ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कमिश्नर जनता दरबार के 70 आवेदन गायब

भागलपुर में कमिश्नर जनता दरबार के 70 और बांका कलेक्ट्रेट से 43 आवेदन गायब हो गए। यह आवेदन वर्ष 2008 से 2011 के बीच आयुक्त के जनता दरबार में लोगों ने दिए थे। आयुक्त के द्वारा इन आवेदनों को आवश्यक कार्रवाई के लिए दोनों जिलों को भेजे गए थे। तीन वर्षों में जिलों से जवाब नहीं आने पर आयुक्त का माथा ठनका है।
शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ऐसे ही आवेदनों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे। आयुक्त ने बताया कि दोनों जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद अब गायब हुए आवेदनों की फोटो प्रति उपलब्ध कराई गई है। संबंधित अधिकारियों को दो सप्ताह में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। आयुक्त ने बताया कि अभी वे 2008 से 2011 के बीच के निष्पादन की समीक्षा कर रहे हैं। जब इन तीन वर्षों की कार्रवाई पूरी हो जाएगी तब वर्ष 2012 में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा में जनशिकायत कोषांग के प्रभारी रवीन्द्र कुमार, ओएसडी मृत्युंजय कुमार, बांका से सेवानिवृत एडीएम और नवगछिया के डीएसपी थे। आयुक्त ने बताया कि पुलिस कार्यालय से आवेदनों के गायब होने का मामला नहीं आया।