ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सिलेंडर के फटने से दो बच्चों सहित आठ लोग घायल



बिहार के भागलपुर जिले में बरारी थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल के बाहर गुब्बारों में गैस भरने वाले सिलेंडर के फटने से शनिवार को दो बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गये।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के माउंट कार्मेल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चे अपने अभिभावकों के साथ गुब्बारे खरीद रहे थे। तभी गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में धमाका हो गया जिससे दो बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। घायलों में दो की हालत गंभीर है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा जा रहा है। घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय सांसद शाहनवाज हुसैन ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल पूछा।