25 करोड़ की रोजी रोटी खतरे में
बाबा रामदेव भी केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। मुलायम, मायावती
और ममता को अपना समर्थन वापस लेने का आह्वान किया। पूरा देश विदेशी ताकतों के हवाले में है। थाईलैंड में 60 हजार दुकानें बंद हुईं। रामदेव ने बताया कि 25 करोड़ की रोजी रोटी खतरे में है। एफडीआई आम आदमी के जेब में डाका है। बाबा रामदेव ने 2 अक्टूबर पर जंतर-मंतर पर धरना देने का ऐलान किया।सहयोगी दलों और विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद केंद्र सरकार सख्त फैसले पर आमादा है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि यूपीए-2 कांग्रेस की जागीर नहीं है। वहीं यूपी की पूर्व सीएम और बसपा मुखिया मायावती ने केंद्र सरकार के फैसलों को जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने आशंका जताई है कि केंद्र के ताजा फैसलों से देश में महंगाई और बढ़ेगी। बसपा ने 9 अक्टूबर को लखनऊ में महारैली का ऐलान किया। समय मिला तो उसी दिन नहीं तो अगले दिन बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें केंद्र के हालिया फैसलों पर चर्चा होगी। इसके बाद बीएसपी फैसला करेगी कि केंद्र सरकार को बाहर से फैसला जारी रखा जाए या नहीं।
