
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि
आम आदमी और सुधारों के नाम पर लूट जारी है।
बनर्जी ने कहा कि सुधारों का मतलब लोगों के लिए विकास करना होता है। अब ऐसा रुख हो गया है कि जब भी लोक विरोधी निर्णय किए जाते हैं तो इसे सुधारों के नाम पर किया जाता है। सोमवार को जंतऱ-मंतर पर उनकी पार्टी के प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए आज दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने फेसबुक पर यह जानकारी दी।