पाकिस्तान में आज कथित इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान तीन लोग मारे गए और हजारों प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघरों एवं बैंकों में आग लगा दी। पाकिस्तान की सरकार ने अमेरिका के प्रभारी रिचर्ड हॉगलैंड को तलब कर इस फिल्म के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। साथ ही अमेरिका से इस वीडियो को यू-ट्यूब से तुरंत हटाने की भी मांग की।
प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की ‘यौम ए इश्क ए रसूल’ या ‘पैगंबर प्रेम दिवस’ के मौके पर आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील को दरकिनार कर प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हिंसक प्रदर्शन किए। अशांत खबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर और रावलपिंडी में छात्र समूहों और धार्मिक संगठनों ने प्रदर्शन किए।
राजधानी इस्लामाबाद में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की रुकावटों को लांघ कर ‘डिप्लोमैटिक एनक्लेव’ में प्रदर्शन करने की कोशिश की। यहीं पर अमेरिका का दूतावास, भारत का उच्चायोग और अधिकांश पश्चिमी देशों के दूतावास हैं। पेशावर में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान एक समाचार चैनल के कर्मचारी समेत दो लोग मारे गए। एआरवाई समाचार ने कहा कि उसके कर्मचारी मुहम्मद आमिर की पुलिस की गोली लगने के कारण मौत हुई।
उधर, कराची के जेटी ब्रिज में हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी मारा गया और कई अन्य घायल हो गए।
प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की ‘यौम ए इश्क ए रसूल’ या ‘पैगंबर प्रेम दिवस’ के मौके पर आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील को दरकिनार कर प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हिंसक प्रदर्शन किए। अशांत खबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर और रावलपिंडी में छात्र समूहों और धार्मिक संगठनों ने प्रदर्शन किए।
राजधानी इस्लामाबाद में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की रुकावटों को लांघ कर ‘डिप्लोमैटिक एनक्लेव’ में प्रदर्शन करने की कोशिश की। यहीं पर अमेरिका का दूतावास, भारत का उच्चायोग और अधिकांश पश्चिमी देशों के दूतावास हैं। पेशावर में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान एक समाचार चैनल के कर्मचारी समेत दो लोग मारे गए। एआरवाई समाचार ने कहा कि उसके कर्मचारी मुहम्मद आमिर की पुलिस की गोली लगने के कारण मौत हुई।
उधर, कराची के जेटी ब्रिज में हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी मारा गया और कई अन्य घायल हो गए।