ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मुख्यमंत्री ने मंच से उतर कर लिए आवेदन

मुख्यमंत्री की  सभा में लाख मनाही के बाद भी लोग आवेदन लेकर सभा स्थल पर पहुंच ही गए थे। लोगों के आग्रह को देखते हुए मुख्यमंत्री उन्हें नजर अंदाज नहीं कर सके और उन्होंने मंच से उतर कर आवेदन खुद अपनी हाथों से लिए। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा का आलम यह रहा कि मीडियावालों को भी सुरक्षा के लिए घोषित डी वाले घेरे में घुसने नहीं दिया गया। लेकिन ग्रामीण महिलाएं ऐसी थी कि वे मुख्यमंत्री के हाथों में आवेदन सौंपने को आतूर थी। लेकिन उन्हें पुलिस जब रोकने का प्रयास कर रही थी और नोंक झोंक शुरु हुई तो स्वयं हुजूर मंच से नीचे उतरे और घूम-घूम कर आवेदन लेना शुरु कर दिया। सभी खुश हो गए। और पुलिस वालों पर आखें तरेरते हुए कहा कि वर्दी पहन लिए तो रौब जमाते हो देखते नहीं मुख्यमंत्री स्वयं आकर आवेदन ले रहे हैं। बेचारे पुलिस हंसने के लिए बाध्य हो गए। सम्मेलन को विधायक रत्‍‌नेश सादा, जिप अध्यक्ष मिलन देवी, विजय कुमार विमल, महिला आयोग की सदस्य मंजू देवी, अशोक कुमार चौधरी, जय प्रकाश सिंह, कपिल देव पासवान आदि ने संबोधित किए।