ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जल्द फ्री हो जाएगी मोबाइल कॉल!

अब वह दिन दूर नहीं जब मोबाइल उपभोक्ता आपस में निशुल्क बात कर सकेंगे.सूत्रों की माने तो जल्द ही दूरसंचार विभाग ऐसे नियम बनाने जा रहा है जिससे वॉयस कॉल करना फ्री हो जाएगा.
वॉयस कॉल की आय से मोह छोड़ें ऑपरेटर
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि मोबाइल फोन ऑपरेटरों को वॉयस आधारित आय के मॉडल से मोह छोड़ना चाहिए और ग्राहकों से केवल डाटा सेवाओं के लिए शुल्क वसूलना चाहिए न कि फोन काल्स के लिए. सीआईआई ब्राडबैंड सम्मेलन के दौरान सिब्बल ने कहा, ‘फिलहाल,उद्योग की आय वायस ‘फोन काल्स’ पर निर्भर है. अब समय आ गया है कि उद्योग को एक ऐसी दिशा की ओर रुख करना चाहिए जहां उन्हें डाटा से आय बढ़ाने का अवसर हो.’
सिब्बल ने कहा कि ब्राडबैंड लोगों की जरूरत है और इसे इस रूप में देखा जाना चाहिए कि यह लोगों के जीवन को सशक्त करने में किस तरह से योगदान कर सकता है.
ब्राडबैंड पर 35,000 करोड़ का निवेश
उन्होंने कहा कि सरकार ब्राडबैंड से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं पर करीब 35,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है जिससे करीब तीन लाख करोड़ रुपये का एक अलग बाजार तैयार होगा.
करीब 20,000 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय ब्राडबैंड योजना के बारे में बात करते हुए सिब्बल ने कहा,‘ दिसंबर, 2013 तक ‘ऑप्टिकल’ फाइबर केबल बिछा दिए जाएंगे.’