भागलपुर जिल के नाथनगर स्थित चंपापुर दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र मंदिर में 19 सितंबर से होने वाले दशलक्षण महापर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है।
सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन के अनुसार महापर्व की शुरुआत भगवान वासुपूज्य के महामस्ताभिषेक के साथ किया जाएगा। पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म की आराधना की जाएगी। पूरे दस दिनों तक उत्तम मार्दव, आर्जव, शौच, सत्य, संयम, तप, त्याग, आकिंच्य व ब्रह्माचर्य की आराधना श्रद्धालु करेगें।
जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य के पंचकल्याणक क्षेत्र होने के कारण काफी महत्व रखता है। इस विशेष महत्व के कारण दशलक्षण महापर्व के लिए विभिन्न राज्यों से तीर्थ यात्रियों का आगमन प्रारंभ हो गया है।