ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

समिति ने धोया पापहरणी का पाप

रविवार को मंदार समिति के तत्वावधान में सदस्यों द्वारा पापहरणी सरोवर सहित मंदार परिसर की साफ-सफाई की गई। यह कार्य स्वामी आगमानंद जी महाराज की अगुवाई में की गई। साफ-सफाई में शिव भक्त योगपीठ नवगछिया के सेवकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बता दें कि पापहरणी के पवित्रता को बरकरार रखने के लिए कोई समुचित व्यवस्था अबतक नहीं है। आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं पापहरणी सरोवर में साबुन, सेंपू आदि पदार्थो का उपयोग करने से सरोवर की पवित्रता प्रभाव हीन होती जा रही है। ऐसे में हाल ही में गठित समिति ने यह बीड़ा उठाया है। इसके लिए समिति ने एक निरंतरता वाली कार्य योजना तैयार की है। जिससे सरोवर की जल के साथ साथ मत्स्य एवं अन्य जलीय जीवों की रक्षा हो सके। इस बाबत आसपास के दुकानदारों को भी इसमें सहयोग देने को कहा गया। साथ ही जगह-जगह कूड़ादान रखने की सलाह दी। इस मौके पर रमेश सिंह, जय सिंह, पारस सिंह, रुपेश भारद्वाज, राजू सिंह, उदय सिंह आदि भी मौजूद थे।