ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पोस्टल आर्डर ने बिगाड़ा लॉ एंड आर्डर

भागलपुर में गुरुवार को पोस्टल आर्डर ने लॉ एंड आर्डर को बिगाड कर रख दिया। जहां पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी रही। पोस्टल आर्डर की कमी को लेकर जिले भर से आए काफी संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने गुरुवार को प्रधान डाकघर में जम कर हंगामा मचाया। उग्र छात्रों ने महात्मा गांधी मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने तोड़फोड़ व आगजनी भी की।


इतना ही नहीं जहां छात्रों का गुस्सा राहगीरों व उनके वाहनों पर भी उतरा। कई साइकिलों व मोटरसाइकिलों को लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। छात्रों ने पोस्ट ऑफिस सहित मुख्य मार्ग के सैंकड़ों बैनरों-पोस्टरों को तोड़ डाला। हंगामा बढ़ता देख आसपास के सभी दुकान स्वत: बंद हो गए। छात्र पोस्ट मास्टर सहित जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। कुछ देर के बाद नारेबाजी रोड़ेबाजी व तोड़फोड़ में बदल गई। छात्रों ने डाक भवन पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। वे लाठी से गेट तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। दहशतजदा कर्मचारी काम छोड़ कर बाहर निकल आए।


वहीं पुलिस के सहयोग से डाकघर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। स्कूल बस भी कुछ देर के लिए फंस गई। प्रशासन की ओर से दंगा नियंत्रक वाहन व वज्र वाहन को मौके पर लगा दिया गया। भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इस दौरान सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार झा अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पोस्ट मास्टर से बात कर स्थिति की जानकारी ली।


पोस्ट मास्टर ने बताया कि छात्रों को चालीस रुपये के पोस्टल आर्डर की आवश्यकता है। उन्हें इसकी आपूर्ति नहीं हो रही है। अभी दो से 20 रुपये तक के बीस-बीस हजार पोस्टल आर्डर की आवश्यकता है। विभाग के पास आज की तारीख में 100 रुपये व दो रुपये के ही पोस्टल आर्डर बचे हुए हैं। तीन रुपये का पोस्टल ऑर्डर बेचा ही जा रहा था कि हंगामा हो गया। अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि छात्र यदि धैर्य रखें तो दो दिनों में पोस्टल आर्डर विभाग से मंगवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए हेड आफिस को लिखा जाएगा।


छात्रों ने कहा कि जिले भर में सिर्फ एक ही काउंटर क्यों बनाया गया है। इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि इतनी आपूर्ति हो ही नहीं रही है कि अन्य जगहों के लिए पोस्टल आर्डर भेजे जाएं। छात्रों ने आरोप लगाया कि आसपास की पान दुकानों व बुक स्टॉलों पर कालाबाजारी के तहत पोस्टल आर्डर बेचे जा रहे हैं। छात्रों ने दुकान तोड़ कर एसआई प्रवीण कुमार झा को सारा माजरा दिखाया। इसके बाद छात्र घंटाघर की ओर बढ़ने लगे। उन्होंने घंटाघर के दोनों ओर स्थित दुकानों में तोड़फोड़ व मारपीट शुरू कर दी। कई दुकानों को भी क्षति पहुंचाई गई। दो दुकानदार राहुल व सुशील के पैर छात्रों ने तोड़ डाले। बाद में इन दुकानदारों को मायागंज में भर्ती किया गया। साथियों की पिटाई होते देख कर अन्य दुकानदार भी लाठी-डंडों से लैस हो कर छात्रों के विरुद्ध खड़ा हो गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक छात्र का सिर भी फट गया। दुकानदार छात्रों को खदड़ने में सफल हो गए। इसके बाद दुकानदारों ने भी घंटाघर के पास जाम कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ सुनील कुमार व नगर डीएसपी वीणा कुमारी मौके पर पहुंचीं। दुकानदारों ने उनको घेर कर अपने गुस्से का इजहार किया।
पुलिस बनी रही मूकदर्शक
जब उपद्रवी छात्र घंटाघर के पास दुकानदारों के साथ मारपीट कर रहे थे तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही। लगभग पांच पुलिस जीप सदर अस्पताल में खड़ी थी। लेकिन इनमें मौजूद सभी पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे।
दुकानदार करें सामना
दुकानदारों ने जब कोतवाली दारोगा को अपना दुखड़ा सुनाया तो उन्होंने कहा कि वे खुद ही लाठी लेकर उपद्रवी छात्रों से लोहा लें। उन्हें अपने अधिकारियों से किसी प्रकार की कार्रवाई के आदेश नहीं मिले हैं, इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते हैं।


पोस्टल ऑर्डर आने में हो सकता है विलंब


डाकघर सूत्रों ने बताया कि मुख्यालय से पोस्टल ऑर्डर की मांग की गई है। पोस्टल ऑर्डर आने में एक सप्ताह का विलंब हो सकता है। प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर जयकृष्ण रजक ने बताया कि घटना से मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही पोस्टल ऑर्डर उपलब्ध हो जाएगा।