डीजल के दामों में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है।
सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी है। डीजल के बढ़े हुए दाम आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे।इसके अलावा सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की संख्या में भी कटौती कर दी गई है। अब एक उपभोक्ता को एक साल में केवल 6 सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर ही मिलेंगे। उपभोक्ता को 7वां एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए बाजार भाव के मुताबिक कीमत देनी होगी। सिलेंडर का बाजार भाव हर महीने तय किया जाएगा। सरकार ने केरोसिन के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
सरकार के इस फैसले की भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की है। वहीं सीपीएम ने कहा कि सरकार महंगाई रोकने में नाकाम रही है।

सरकार के इस फैसले की भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की है। वहीं सीपीएम ने कहा कि सरकार महंगाई रोकने में नाकाम रही है।
कई जानकारों द्वारा ऐसी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी कि सरकार मॉनसून सत्र खत्म होने के तुरंत बाद ही डीजल के दामों में बढ़ोतरी करेगी और सरकार ने ऐसा कर ही दिया।