ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजधानी एक्सप्रेस में और मिला दो एसी थ्री बर्थ : सांसद

दिल्ली और गुवाहाटी के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में भागलपुर जिले के यात्रियों की सुविधा के लिए एसी थ्री कोच में दो और बर्थ आवंटित किया गया है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
यह जानकारी भागलपुर के सांसद शाहनवाज हुसैन ने दी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए वे रेल मंत्री से मिले थे और यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि अब इस गाड़ी के एसी थ्री में कुल छह बर्थ इस जिले के यात्रियों के लिए मिल गए हैं।
सांसद ने कहा कि नवगछिया स्टेशन पर बिजली संकट को दूर करने के लिए बड़ा जरनेटर लगा दिया गया है। डीआरएम ने इसकी सूचना उन्हें दी है। अब नवगछिया स्टेशन अंधेरे में डूबा नहीं रहेगा। अंधेरे के कारण यात्रियों को असुविधा होती थी। सांसद ने बताया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस में लोको का शक्तिशाली इंजन लग गया है। इस गाड़ी में एक और कोच बढ़ायी जाएगी। उनका प्रयास है कि एसी थ्री कोच लगे।