ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेल पुलिस थानों में भी अनुसंधान व विधि व्यवस्था होगी अलग-अलग



बिहार में रेल पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में सामान्य पुलिस की भांति रेल पुलिस थानों में भी अनुसंधान व विधि व्यवस्था को अलग-अलग किया जायेगा। अपर पुलिस महानिदेशक, रेल पारसनाथ राय के प्रस्ताव पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को सहमति जता दी है। सूत्रों के अनुसार एक अक्तूबर से सभी रेल थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें अपराध अनुसंधान व विधि व्यवस्था का कार्य करेंगी।


फिलहाल बिहार की चार रेल जिलों (पटना, जमालपुर, कटिहार व मुजफफरपुर) में 40 रेल थाना हैं। इन थानों में 3500 रेल पुलिसकर्मी तैनात हैं। इन जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षकों को पुलिसकर्मियों की संख्या व दक्षता के अनुसार अनुसंधान एवं विधि व्यवस्था संधारण की जिम्मेवारी दी जायेगी। श्री राय ने सीवान, गोपालगंज व मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के रेल थानों के पुलिस पदाधिकारियों को जम कर फटकार लगायी। कहा कि रेल अपराध में असंवेदनशीलता बरतनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा।