गोपालपुर के विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे कटाव निरोधी कार्य में करोड़ों की राशि के गबन पर क्षेत्र के विधायक और सचेतक नरेन्द्र कुमार नीरज (गोपाल मंडल) ने मुख्यमंत्री से जांच कराने की मांग की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि गोपालपुर में जल संसाधन विभाग द्वारा चलाये जा रहे कटाव निरोधी कार्य स्पर संख्या एक से सात तक में करोड़ों रुपये की निकासी कर ली गई है। इस्माईलपुर में भी चौरासी धार में लगभग दो माह पूर्व एक करोड़ से अधिक की राशि की बिना किसी कार्य के निकासी कर ली गई। कार्य में सिर्फ लीपापोती की गई जो साधारण पानी के बहाव को भी झेल नहीं पाया। कार्य मानक और गुणवत्ता के अनुसार नहीं होने के कारण सभी संरचना पानी में बह गया। जब कि इस वर्ष बाढ़ का असर कम था। उनका आरोप है कि संवेदक और अभियंता ने करोड़ों का बंदरबांट कर लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री से जांच की मांग की गई है।