बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने 10सितम्बर सोमवार को अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर नवगछिया स्थित शाखा में भी स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान शाखा प्रबन्धक ने बताया कि इस बैंक द्वारा जीरो बैलेंस पर भी खाता खोला जा रहा है। जल्द ही इस बैंक का एटीएम भी खुलेगा और मदरोनी में शाखा भी खुलेगी। कार्यक्रम के दौरान शंकर लाल अग्रवाल, दयानन्द यादुका सहित दर्जनों ग्राहक मौजुद थे।