
इससे पहले रविवार को मथुरा के पास बरसाना में राधा मंदिर में महाभिषेक के दर्शन के दौरान भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई थी। आरोप है कि दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी थी। इसी बीच करीब साढ़े पांच बजे मंदिर प्रशासन ने गेट बंद करने का ऐलान कर दिया। इससे श्रद्धालुओं में जल्द दर्शन करने की होड़ लग गई। अफरा-तफरी में भगदड़ मच गई, जिससे बुजुर्ग और असहाय महिला-पुरुष श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े और भगदड़ में पैरों तले दबते रहे।
घटना में मरनेवालों का नाम
1. प्रतिमा कुमारी (बिहार, मुजफ्फरपुर के सिलौत की निवासी)
2. बदामी देवी (बिहार सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज की 65 वर्षीय)
3. बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गौरा निवासी 25 वर्षीय पिंकी देवी
4. ओडिशा के कटक जिले की टांगी निवासी 70 वर्षीय पार्वती बोयताय
5. झारखंड के बोकारो जिले के फुसरो निवासी 80 वर्षीय यमुना देवी
6. पं. बंगाल के हुगली जिला निवासी विष्णु प्रिया मल्लिक
7. पं. बंगाल के उतर 24 परगना जिला के देवगंगा निवासी उमा मजुमदार
8. रेखा देवी
9. एक पुरुष की पहचान नहीं हो पायी है।