सैफ अली खान और करीना कपूर सात फेरों के बंधन में बंधने को तैयार हो रहे हैं। बॉलीवुड की इस सबसे बड़ी शादी को लेकर इस बार ये कोई गॉसिप नहीं है बल्कि शादी की तैयारियां बता रही है कि सैफीना अब अपनी जिंदगी का सबसे हसीन लम्हा देखने को तैयार हैं।
शादी की जगह को छिपा कर रखा जा रहा है और दूल्हा-दुल्हन भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बॉलीवुड की ये सबसे बड़ी शादी अगले महीने यानी 16 अक्टूबर को होगी। शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और इस खुशी में लोगों को शरीक करने की जगह भी पक्की कर ली गई है।
दरअसल शर्मीला टैगोर ने कुछ समय पहले ही कह दिया था कि सैफ और करीना 16 अक्टूबर को एक नए रिश्ते में बंध जाएंगे फिर भी करीना और सैफ शादी की तारीख को लेकर अक्सर बात टालते रहे। लेकिन करीना को जब भी मौका मिला एक आम लड़की की तरह जरुर बताया कि अपनी शादी को लेकर उन्होंने क्या क्या सपने संजोए हैं। बातों-बातों में करीना ने ये भी बताया कि उनकी शादी में हजारों लोग आएंगे और एक दुल्हन के लिए बहुत मुश्किल होता है सज धज कर सुंदर दिखना।