जेसीआइ जींद सिटी द्वारा जेसीज सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन मोबाइल रेडियेशन से बचने के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। लोगों को जागरूक करते हुए जेसीआइ जींद सिटी के सदस्यों ने बताया कि बच्चों को मोबाइल का कम से कम प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि बच्चों के शरीर पर मोबाइल का दुष्प्रभाव जल्दी और ज्यादा होता है। जब फोन मिल जाए, तभी कान के पास ले जाएं व स्पीकर फोन का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। मोबाइल का गाड़ी या लिफ्ट में प्रयोग न करें, क्योंकि ऐसी जगह मोबाइल ज्यादा रेडिएशन छोड़ता है। रात को सोते समय फोन बंद कर दें।
मोबाइल फोन को नीचे वाली जेब या बेल्ट के पास न रखे। धातु के फ्रेम वाला चश्मा पहन कर या गीले बाल हो तो उस समय फोन काल्स करने से परहेज करें। गर्भवती महिलाओं को मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम करना चाहिए।
सुबह जेसीआइ जींद सिटी के सदस्य ने ब्लू बर्ड मान्टेसरी स्कूल, एपैक्स स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, जनता विद्या मंदिर, न्यू आदर्श स्कूल व हिंदू कन्या महाविद्यालय में जाकर बच्चों व स्टाफ सदस्यों को मोबाइल रेडियेशन के बारे में जागरूक किया। उसके बाद इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने रानी तालाब पर पंपलेट बांटे तथा मोबाइल रेडियेशन के खिलाफ एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। इस अवसर पर सुनील अरोड़ा, एकता अरोड़ा, विकास ग्रोवर, संजय धवन, राजेंद्र मल्होत्रा, संजय खुराना, रवि अरोड़ा, प्रवीण धींगड़ा, संजय माटा, अनिल कत्याल, सुमित भारद्वाज, विजय अरोड़ा, राजीव रल्हन, सतीश भगत आदि मौजूद थे।