ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिना सहायक के चल रहे हैं सीडीपीओ कार्यालय

भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत नवगछिया और इस्माईलपुर प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय इन दिनों बिना सहायक के चल रहे हैं । जहां कामों का अंबार बढता जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जहां नवगछिया प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय के सहायक चतुरी साह का तबादला कटिहा्र सदर में होने के बाद मुंगेर संग्रामपुर के सहायक विनोद कुमार सिन्हा को नवगछिया भेजा गया। जो योगदान दिये बगैर अब तक फरार है। जिस पर मुंगेर संग्रामपुर थाना में एक प्राथमिकि भी दर्ज बतायी जा रही है। वहीं इस्माईलपुर प्रखंड के सहायक राम जतन रजक का तबादला समस्तीपुर हो जाने के बाद से यह पद यहां खाली पडा है।
इस मामले में नवगछिया की सीडीपीओ सह इस्माईलपुर की प्रभारी सीडीपीओ अनुपमा कुमारी ने बताया कि फिलहाल तो रुटीन कार्य मुझे करना पडता है। शेष कार्य कार्यालय सहायक के अभाव में बाधित हो रहे है़ । जिसकी जानकारी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है।