तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा शाखा द्वारा छात्रों में हित में मास्टर सेमेस्टर-1 एवं मास्टर प्रीवियस (ओल्ड कोर्स) 2012 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए फी एंड फार्म जमा करने की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। अब बिना विलंब शुल्क के छात्र अपना फी एंड फार्म 30 अगस्त तक जमा कर पाएंगे और विलंब शुल्क के साथ पहली से तीन सितंबर 2012 तक जमा होगा। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक राजीव रंजन पोद्दार ने दी है।