ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर जिले की छवि बिगड़ी है - शाहनवाज

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और स्थानीय सांसद शाहनवाज हुसैन ने माना है कि भागलपुर में अपराध बढ़ा है। पिछले एक-दो माह से नवगछिया, भागलपुर एवं आसपास में हुई हत्या की कई घटनाओं से जिले की छवि बिगड़ी है।
सांसद रविवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक से एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर बिहार सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। राज्य में गृह मंत्रालय का प्रभार खुद मुख्यमंत्री के पास है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को राज्य में अपराध का राज स्थापित नहीं करने दिया जाएगा। सुशासन की धज्जी उड़ाने की इजाजत अपराधियों को नहीं मिलेगी। सांसद ने माना कि प्रीतम की हत्या के बाद जिले की बदनामी हुई है। पिछले महीनों में अपराध में जो तेजी आई है उससे वे चिंतित हैं। उन्होंने जनता से संयम बरतने की अपील की है। सांसद ने कहा कि कहलगांव स्टेशन पर शिक्षक विलायती सिंह की हत्या के बाद काफी नुकसान हुआ है। कोई चीज टूटने के बाद नया लगना मुश्किल हो जाता है। रेलवे की हालत अच्छी नहीं है।