ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नारायणपुर में लग सकता है केला चिप्स का ऑटोमेटिक प्लांट

वह दिन दूर नहीं जब भागलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक बयार बहेगी। इसका सीधा लाभ क्षेत्रीय जनता को मिलेगा। जिले का चौतरफा विकास तो होगा ही, रोजी-रोटी की तलाश में बाहर जाने वालों को भी घर में ही रोटी व रोजगार नसीब होगा। इसी कड़ी में नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर में केला चिप्स का ऑटोमेटिक प्लांट लगाने की तैयारी है। जिला उद्योग केंद्र ने बीते मंगलवार को ही इसकी स्वीकृति दी है। प्लांट एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा।


उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ई. रामचंद्र सिंह ने बताया कि कहलगांव में फ्लाई ऐश से ईट तैयार करने और मिनी सीमेंट फैक्ट्री लगाने के भी प्रस्ताव आए हैं। विभाग ऐसे उद्योगों को बढ़ावा दे रहा है। सुल्तानगंज में भी मिनी सीमेंट फैक्ट्री लगाने की योजना है। नवगछिया में केले के रेशे से वस्तुओं को तैयार करने का उद्योग भी स्थापित किया जाएगा। विक्रमशिला में बांस आधारित उद्योग, कहलगांव में प्लास्टिक उद्योग, सन्हौला में लहठी उद्योग की स्थापना कराई जाएगी। इन उद्योगों के प्रस्ताव पर काम जारी है। सिंह के अनुसार दूसरे चरण में कौशल संव‌र्द्धन कार्यक्रम चलाने की योजना है। बिहार सरकार चाहती है कि हर व्यक्ति के कौशल का उन्नयन किया जाए, ताकि लोग औद्योगिक विकास के लिए प्रेरित हो सकें। इसके तहत क्लस्टरों का विकास किया जाना है। पीरपैंती में बुनकर क्लस्टर, शाहकुंड में कंबल क्लस्टर, अलीगंज में चावल क्लस्टर की योजना आगे बढ़ी है। यह हस्तकरघा कलस्टर से अलग है।