ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी : फैला सकती है तबाही

भागलपुर जिला प्रशासन के आलाधिकारी यदि समय से मुस्तैद नहीं होंगे तो तेजी से बढ़ रहा गंगा का जल स्तर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर से लेकर इस्माईलपुर तक भारी तबाही फैला सकता है। जिसका असर पिछले वर्ष की तरह नवगछिया के राष्ट्रीय उच्च पथ को पार कर शहरी क्षेत्र तक पड़ सकता है।
गंगा का जल स्तर जहां सोमवार को 110 सेमी बढ़ा था वहीँ मंगलवार को गंगा का जल स्तर 60 सेंटी मी. बढ़ा। जिससे राघोपुर एवं इस्माइलपुर बिन्दटोली कटाव स्थल पर कटाव का दवाब बढ़ते जा रहा है। बिन्दटोली कटाव स्थल पर नियुक्त सहायक अभियंता शनवाज हुसैन ने बताया कि स्पर संख्या सात पर सबसे अधिक दवाब है ।
इस्माईलपुर प्रखंड के मुखिया मनोहर मंडल बताते हैं कि लगातार बढ़ रही गंगा के पानी से प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के पंचायतों में मकई और परवल की फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई । किसान अपने आधी अधूरी फसल को ही समेटकर घर ले जाने में जुटे है। ये क्षति उन किसानों को हो रही है जिन्होंने देर से फसल लगाई थी। क्षेत्र में लगातार फैलते पानी से सारे रास्ते भी अवरुद्ध होते जा रहे हैं। जल्द ही इस्माईलपुर प्रखंड में आवागमन की समस्या पैदा हो जायेगी। जिसका संपर्क जिला एवं अनुमंडल मुख्यालय से कट जाएगा।
मुखिया मनोहर मंडल बताते हैं कि इस समय प्रखंड से बाहर निकलने का मात्र एक ही रास्ता बचा हुआ है। वह भी बाँध पर होते हुए गोपालपुर की तरफ से। हलकी वर्षा होने पर इस रास्ते में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। सरकारी पदाधिकारियों को अपना वाहन रास्ते में ही छोड़ना पड़ता है।