नवगछिया के खरीक प्रखंड अंतर्गत गंगा के तटवर्ती इलाके पर स्थित राघोपुर गांव के काजीकौरैया तटबंध का गंगा की धारा में विलीन होने का सिलसिला अब भी जारी है। रविवार को तटबंध का पचास मीटर से अधिक बांध गंगा में समा गया।
पिछले दो दिनों में अबतक एक किलोमीटर से ज्यादा का कटाव हो चुका है। कटाव इतना तीव्र है कि गंगा की धार तटबंध से करीब 5 सौ मीटर गांव की तरफ मुड़ गया है। इससे राघोपुर सहित दर्जनों गांव के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगा है।
स्थिति की गंभीरता देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम रविवार को अधिकारियों के साथ तटबंध का मुआयना किया और अभियंताओं को कई आवश्यक निर्देश दिये।
लगातार तटबंध के कटाव से राघोपुर के अलावे छोटी व बड़ी शंकरपुर, छोटी व बड़ी अलालपुर, विंद टोली, बहतरा, राघोपुर हाट, अठनियां, नवादा, खैरपुर, काजीकोरैया, उस्मानपुर, अकीदत्तपुर, कचहरी टोला आदि गांवों पर बाड़ का खतरा बढ़ गया है।