ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

10 साल के बच्चे ने 1 लाख की पहली सैलरी की दान

जो आमतौर पर बड़े-बड़े नहीं कर सकते वह एक बच्चे ने कर दिखाया! कोलकाता के एक 10 साल के आकाश मुखर्जी ने 1 लाख रुपये की अपनी पहली कमाई असहाय बच्चों के लिए मिशनरीज ऑफ चैरिटी को दान कर दी।सेंट जेवियर स्कूल में पांचवीं के छात्र आकाश ने एक बंगाली मूवी में काम किया था। उन्हें इसके लिए 1 लाख रुपये मेहनताना मिला था। आकाश ने इतनी मोटी रकम खुशी-खुशी असहाय बच्चों के लिए काम करने वाले संगठन को दान कर दी।आकाश मुस्कुराते हुए बताते हैं, 'मैं अपनी पहली कमाई से असहाय बच्चों की मदद करना चाहता था। मैं अपने पैरंट्स के लिए भी कुछ खरीदना भी चाहता था, लेकिन वह इसके लिए अगली बार का इंतजार कर सकते हैं।'

आकाश सोमवार को मदर टेरेसा के जन्मदिन पर स्कूल के बाद यह पैसे मिशनरीज ऑफ चैरिटी को सौंपेंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस दिन आकाश का भी जन्मदिन है। आकाश के पैरेंट्स मनीषा और गोरा मुखर्जी बताते हैं कि उन्होंने आकाश को शुरू से ऐसे संस्कार देने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि हमने उसे दूसरे को देने से मिलने वाली खुशी के बारे में बताया। हम गरीब बच्चों को किताबें,खिलौने और कपड़े दान करते हैं।