ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी

कटिहार जिले के प्रभारी एसपी शिवदीप लांडे ने गुरुवार को कटिहार में एक साथ कई नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यालयों में छापेमारी की । इस दौरान पूछताछ के लिए एक दर्जन संचालक व कर्मियों को हिरासत में लिया गया । कंपनियों द्वारा आरबीआइ के निर्देशों का पालन नहीं करने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस यहां से जब्त सभी कागजातों की गहन जांच कर रही है।
प्रभारी एसपी ने बताया कि रियल बाँड सहित अन्य कंपनियों के दफ्तर में छापेमारी कर संचालक व कर्मियों को हिरासत में लिया गया। इनमें से एक रियल बाँड के मो. ईशाक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बताया कि कंपनी द्वारा पैसे डबल करने का ऑफर दिया जाता था व जिन चेक के जरिए भुगतान किया जाता है वो चेक बाउंस कर जाते हैं। बताया गया कि आरबीआई के निर्देशों का पालन इन कंपनियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। दूसरे कार्यो की आड़ में इन कंपनियों द्वारा नन बैंकिंग के कार्य भी किए जा रहे हैं। इन सभी के पास आरबीआइ के निर्देशों के तहत पर्याप्त कागजात व अनुमति का भी अभाव बताया जाता है। प्रभारी एसपी ने बताया कि संबंध, वर्जिन, सुरहा, रैमेल, प्रयाग आदि कंपनियों के कर्मियों को हिरासत में लिया गया है। इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई से पूर्व योजनाबद्ध तरीके से रीयल बाँड के कार्यालय में पुलिस द्वारा बकायदा महिला ग्राहक के रूप में कॉल करके इनवेस्ट करने की इच्छा जताई गई। उसके बाद कार्रवाई में यह सफलता मिली। छापेमारी के दौरान कुमार सुधांशु, तबजुल, समील, अमर कुमार, मो. वसीर, श्याम बिहारी, लुईमाल आदि कर्मियों को हिरासत में लिया गया है।