ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जब ट्रेफिक जवान ने बाईक की हवा निकाली -----

भागलपुर शहर के खलीफाबाग चौक पर गुरुवार दोपहर बाद करीब चार बजे उस समय मजमा लग गया। जब नोकिया केयर के सामने दो युवक की बाइक से ट्रैफिक के एक जवान ने हवा निकाल दी। बाइक की हवा निकालते ही युवक लाल हो गया। मौके पर ही उसने ट्रैफिक जवान को नियम का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया।
टीएनबी कॉलेज के छात्र आकाश कुमार का कहना था कि अगर उनकी बाइक लगाने से ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन हुआ तो उससे नियमत: फाइन करना चाहिए था। हवा निकालने का नियम कहां से आया है। आकाश के साथ अमरपुर बांका का एक व्यवसायी अमित कुमार भी ट्रैफिक जवान से भिड़ गया। उसकी बाइक की भी हवा निकाली गई थी। जबकि ट्रैफिक जवान का कहना था खलीफाबाग चौक पर नो एंट्री रहने के कारण रोड किनारे बाइक लगाना गलत है। इससे यातायात में बाधा होती है। छात्र का कहना था कि जब तक जवान उसकी बाइक में फिर से हवा नहीं भरवा देता तब तक वह यहां से नहीं जाएगा। मामले को तूल पकड़ा देख जवान ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए तत्काल दोनों बाइक में हवा भरवाई। हवा भरवाने का पैसा भी जवान ने जेब से दिया। जवान का कहना था कि लगातार ड्यूटी एवं ट्रैफिक की किचकिच के कारण उसने गुस्से में आकर हवा निकाली थी। हो हंगामे की सूचना पाकर कोतवाली थाने के दो सहायक अवर निरीक्षक पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे एवं मामले को शांत कराया।