ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भोजपुरी फिल्म यादव जी का मुहूर्त नवगछिया में संपन्न

भोजपुरी फिल्म यादव जी का नवगछिया स्थित आनंद विवाह भवन में गुरूवार को शुभ मुहूर्त किया गया। जो कोसी गंगा फिल्म्स के बैनर के तहत नरेंद्र गुलशन द्वारा बनायी जा रही है। जिसके निर्माता प्रशांत राज एवं सह निर्माता दिलीप आनंद और चेतन परदेशी हैं। फिल्म में गीत पंकज प्रियदर्शी ने दिया है। निर्माणाधीन इस भोजपुरी फिल्म यादव जी का शुभ मुहूर्त १२ बजाकर २८ मिनट पर हुआ। इस मौके पर नरेन्द्र गुलशन, आर के राजू, दिलीप आनंद, गोपाल भारती, चेतन परदेशी सहित फिल्म के अधिकाँश कलाकार मौजूद देखे गए।