ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दिलीप यादव का अपहरण, ह्त्या की आशंका, सात पर प्राथमिकी

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के रंगरा ओपी के साधोपुर गांव से 17 अगस्त की रात को दिलीप कुमार यादव का अपहरण कर हत्या की आशंका से जहां पूरा परिवार व गांव सिहर गया है। वहीँ रविवार की देर शाम को कुर्सेला पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिसे पहचानने के लिए परिजनों को बुलाया गया है। इससे पहले थाने में दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय के अनुसार गंगा के किनारे स्थित गांवों में दिन भर छापेमारी की गई किन्तु अपहृत दिलीप कुमार यादव का अता-पता नहीं चला है। प्राथमिकी में भूदान की जमीन दो व्यक्तियों के नाम से आवंटित करने को लेकर हुए विवाद में जान से मारने की धमकी व इस बावत सनहा दर्ज कराने की जानकारी दी गई है।
इधर परिजन हत्या की आशंका से शव ढूंढ़ने में लगे हैं। नगरह, बैसी, बहियार आदि स्थानों पर शव को वे लोग ढूंढ़ रहे हैं। इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि कुर्सेला पुल के पास एक शव देखा गया है। शव की पहचान के लिए परिजन घाट पर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।