
नवगछिया , रंगरा, गोपालपुर, इस्माईलपुर, खरीक, बिहपुर, नारायणपुर आदि प्रखंडों में बाजारों से लेकर गांवों तक ईद की धूम रविवार की शाम से ही महसूस होने लगी है। घरों से सुगंधित पकवानों व सेवईयां की सुगंध उठने लगी है। इधर जिला व पुलिस प्रशासन ने इस महापर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदाबस्त किए हैं। तमाम संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इससे पूर्व शांति समिति की बैठक के जरिये भी लोगों से आपसी भाइचारे व प्रेम के साथ पर्व मनाने की अपील भी की गई है। इधर ईद को लेकर जनप्रतिनिधियों, विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता की सक्रियता भी बढ़ गई है। लोग मुस्लिम आबादी वाले गांव व मोहल्ले में पहुंच ईद का मुबारकबाद दे रहे हैं।