ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में ईद सोमवार को

नवगछिया में भी सोमवार को ईद मनायी जायेगी। यह जानकारी बाबर खान ने नवगछिया के जामा मस्जिद के इमाम के हवाले से दी है। जानकारी के अनुसार जहां शनिवार को देश के किसी भी हिस्से में चांद नजर नहीं आया। वहीं रविवार को अधिकाँश लोगों ने चाँद को देखा। इस खुशी में जम कर पटाखे भी फोड़े। इसलिए सोमवार को ईद मनायी जायेगी।

बाबर खान ने यह भी बताया कि रविवार को चाँद रात हुयी । ईद की ख़ास नमाज सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे जामा मस्जिद में अदा की जायेगी। जबकि फिरोज आलम के अनुसार मुमताज महल्ला में ईद की नमाज सुबह नौ बजे ही शुरू हो जायेगी।