बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत अन्तर्गत नरकटिया तटबंध से सटे गंगा धार में सोमवार को करीब एक बजे एक महिला की लाश मिली। जिसकी हत्या गला रेत व पेट को चीरकर की गई थी। लाश मिलने की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय महिला की हत्या किसी तेज धार वाले हथियार से गला रेतकर व पेट चीर कर की गई है। महिला की पहचान लत्तीपुर मुसहरी टोला के निवासी के रुप में की गई। वहीं मटरू समेत सभी सदस्य घर से फरार हैं । चौकीदार किशोर पासवान के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें पति समेत अज्ञात को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि महिला के पति व घर वालों की फरारी से संदेह को पुख्ता करता है कि हत्या कांड में संलिप्तता है। बहरहाल महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया भेज दिया गया है।