नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में हर मंगलवार को मधुमेह जांच शिविर लगाया जाएगा।
जिसका उदघाटन 28 अगस्त को भागलपुर के सिविल सार्जन करेंगे. यह जानकारी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा० बीपी मंडल ने दी।

वहीं नोवो नोर्डिक्स एजुकेशन फ़ौंडेशन के जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने बताया कि यह जांच निःशुल्क होगी. जिसमें चिकित्सीय परामर्स तथा दवा वितरण और इंसुलिन भी शामिल है। नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में हर मंगलवार को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी. जो वर्त्तमान में हर गुरूवार को मायागंज में तथा हर शनिवार को सदर अस्पताल भागलपुर में उपलब्ध है।