भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के तहत रूपए के प्रतीक चिन्ह वाले
हजार रूपए के नए नोट जारी करेगा।
आरबीआई की ओर से आज दी गई जानकारी के मुताबिक रूपए के नये प्रतीक चिन्ह वाल इस नोट में नबंर पैनल पर दोनों ओर एल इनसेट लेटर अंकित होगा। साथ ही इसमें सुरक्षा के नजरिए से भी कई बदलाव किए गए हैं।

आरबीआई की ओर से आज दी गई जानकारी के मुताबिक रूपए के नये प्रतीक चिन्ह वाल इस नोट में नबंर पैनल पर दोनों ओर एल इनसेट लेटर अंकित होगा। साथ ही इसमें सुरक्षा के नजरिए से भी कई बदलाव किए गए हैं।
नए नोट पर आरबीआई के गवर्नर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर होंगे। नोट के पिछले हिस्से में नोट की छपाई का साल 2012 भी अंकित होगा। इसे छोड़कर इसका पूरा डिजाइन पुराने वाले एक हजार मूल्य वाले नोट जैसा ही होगा। आरबीआई ने कहा है कि नए नोट के साथ ही पहले से प्रचलन में रहे हजार के नोट भी वैध रहेंगे।