भोजपुरी फिल्म यादव जी का शुभ मुहूर्त गुरूवार को नवगछिया स्थित आनंद विवाह भवन में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कोसी गंगा फिल्म्स के निदेशक नरेंद्र गुलशन ने बताया कि निर्माणाधीन फिल्म यादव जी का शुभ मुहूर्त १२ बजाकर २८ मिनट पर होना तय है। इस मौके पर फिल्म के अधिकाँश कलाकार मौजूद रहेंगे।