
इस मौके पर गुरूवार को जहां नवगछिया स्थित शीतला मंदिर परिसर में राणी सती दादी मंदिर में दादी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही भजन कीर्तन , सवामणि प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित है। वहीं शुक्रवार को पूजा, प्रसाद, मंगल पाठ एवं आरती का कार्यक्रम होगा।
इसी मौके पर खरीक के मारवाड़ी विवाह भवन परिसर स्थित राणी सती दादी के मंदिर प्रांगण में काफी धूमधाम से भादो महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक सदस्य प्रदीप जैन, संजय लाठ, प्रदीप लाठ इत्यादि के अनुसार गुरूवार को राणी सती दादी की अखंड ज्योति , श्रृंगार दर्शन, सवामणि एवं भजन संध्या का कार्यक्रम है।जिसमें दुर्गापुर की सुप्रसिद्ध गायिका सरिता ओझा एवं नवगछिया के श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जायेगी। शुक्रवार को विशेष पूजा, प्रसाद एवं आरती के अलावा मंगलपाठ तथा छप्पन भोग का कार्यक्रम निर्धारित है।